सावधान ! आज उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आज बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है।…

1200 675 25901315 thumbnail 16x9 picnew aspera

उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आज बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून और पिथौरागढ़ में 12वीं तक स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार यानि आज छुट्टी भी दी है।

बता दें कि देहरादूम मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने /ओलावृटि एवं झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है। लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

Leave a Reply