उत्तराखंडी महिलाओं को लेकर गीत में आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लोकगायक पवन सेमवाल पर केस दर्ज

देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने उत्तराखंड के लोकगायक पवन सेमवाल को कानूनी पचड़े में फंसा दिया है। पटेलनगर थाने में एक…

1200 675 24629399 thumbnail 16x9 pic87

देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने उत्तराखंड के लोकगायक पवन सेमवाल को कानूनी पचड़े में फंसा दिया है। पटेलनगर थाने में एक महिला ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पवन सेमवाल ने अपने हाल ही में रिलीज किए गए गाने में उत्तराखंड की महिलाओं के प्रति अशोभनीय बातें कही हैं। महिला का कहना है कि इस गीत में जो भाषा इस्तेमाल की गई है वह न केवल आपत्तिजनक है बल्कि इससे प्रदेश की महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। उनका कहना है कि गायक ने अपनी लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल करते हुए ऐसी बातें गाने में कही हैं जो महिलाओं का अपमान करती हैं। ये मामला तब और ज्यादा तूल पकड़ गया जब गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने इसके बोलों को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद महिला ने सीधे थाने पहुंचकर पवन सेमवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए गायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस गाने को लेकर विवाद हुआ है वो हाल ही में यूट्यूब पर डाला गया था और कम समय में ही उस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार गाने की सामग्री की समीक्षा की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि इसमें कानूनन क्या-क्या आपत्तियां बनती हैं। वहीं दूसरी ओर अब तक पवन सेमवाल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि गाने से जुड़े तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो गायक से पूछताछ भी की जा सकती है। मामले की गहराई को देखते हुए फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है लेकिन जांच तेज़ कर दी गई है और जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।