उत्तराखंड के MLA उमेश कुमार-पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत 15 पर हुआ केस दर्ज, जाने विवाद की वजह

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लंढौर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने अलग-अलग…

n6638580341746952431450ca128dd24257cf3ac2d257dc9ac5757a3ea30b856be1d0dd397a5ef81bae7015

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लंढौर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने अलग-अलग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पूर्व विधायक चैंपियन के चालक सहारनपुर के ग्राम फतेहपुर पेलयो निवासी प्रभात कुमार ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी।


आरोप लगाया जा रहा है कि शाम करीब 3:30 बजे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लंढौरा में पुरानी पुलिस चौकी के चौराहे पर अपने निवास स्थान जा रहे थे। इसी बीच विधायक उमेश कुमार के काफिले की गाड़ियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।

इसके बाद विधायक उमेश कुमार की गाड़ियों की आधा दर्जन से अधिक लोग बाहर आए और हाथों में तमंचे और लाठी लेकर पूर्व विधायक को परेशान करने लगे।


आरोपियों द्वारा उनकी गाड़ियों पर हमला किया गया और शीशे भी तोड़ दिए गए। जब उनके द्वारा आरोपियों का विरोध किया गया तो उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई।


पुलिस ने इस घटना का एक वीडियो फुटेज भी निकला है। इसके साथ ही पूर्व विधायक चैंपियन तथा उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।

इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधायक उमेश व उनके आधा दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के चालक हतवाला थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा निवासी सागर मित्तल ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। बताया जा रहा है की चैंपियन के काफिले की गाड़ियों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए उमेश कुमार वाली कार को साइड मारकर रोका और विधायक उमेश से गाली गलौज करने लगे।

पुलिस ने चैंपियन समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली राजीव ने मामले की पुष्टि की है।