Haldwani- almora Road में बीच सड़क पर पलटी तेज रफ्तार कार, यहां देखिए वीडियो

उत्तराखंड में सड़क हादसे आम बात हो गयी है। सड़कों पर कभी अपनी गलती से तो कभी दूसरे की गलती से बड़े सड़क हादसे हो…

उत्तराखंड में सड़क हादसे आम बात हो गयी है। सड़कों पर कभी अपनी गलती से तो कभी दूसरे की गलती से बड़े सड़क हादसे हो रहे है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के Haldwani- almora Road में से भी सामने आया है। यहां एक भीषण हादसा होते होते टल गया।यह घटना 10 दिसंबर की है, और वीडियो अब वायरल हो रहा है।

दरअसल शुक्रवार को अल्मोड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही एक आल्टो कार Haldwani- almora Road में खैरना बाजार में पलट गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक रोड क्रॉस कर रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में कार सड़क में पलट गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नही गयी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त कार में 4 लोग सवार थे।

यहां देखे वीडियो

यह घटना 10 दिसंबर की है। और वीडियो अब वायरल हो रहा है।