अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत, तीन घायल

चमोली को विकासखंड देवाल में सड़क हादसा हो गया। यहां के कोटेड़ा-मोपाटा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी,हादसे में दो…

1200 675 25583021 thumbnail 16x9 ddd

चमोली को विकासखंड देवाल में सड़क हादसा हो गया। यहां के कोटेड़ा-मोपाटा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी,हादसे में दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवाल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष विनोद चोरिसया ने बताया कि गुरुवार को देवाल के चौड़ गांव के लोग मोपाटा गांवों में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह से वापस अपने गांव चौड़ और कोटेड़ा के लिए तीन महिलाएं समेत 5 लोग बिना चालक के सड़क मार्ग पर खड़े इकोस्पोर्ट वाहन में सवार हो गए। इसी दौरान मोपाटा के रौल नामक तोक में वाहन ढालदार सड़क पर अपने आप चलने लगा और सीधे गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही मोपाटा गांव के ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

इस हादसे में 38 वर्षीय बसंती देवी पत्नी कुंवर सिंह, 48 वर्षीय मोहिनी देवी पत्नी मान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में घायल भजन सिंह पुत्र बादर सिंह उम्र 48 वर्ष की अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में मौत हो गई। हादसे में 65 वर्षीय खिलाप सिंह पुत्र नारायण सिंह और 19 वर्षीय ज्योति पुत्री गंगा सिंह गड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। ज्योति कोटेड़ा गांव की निवासी है. जबकि अन्य सभी चौड़ गांव के निवासी हैं।

वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही देवाल ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख दीपक सिंह गड़िया, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटड़ी, मोपाटा के ग्राम प्रधान रूप सिंह कुंवर समेत कई अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव में सहयोग किया। इस दर्दनाक हादसे के बाद से देवाल क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है।

Leave a Reply