उत्तरकाशी जिले में डबरानी और सोनगाड के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक गंगनानी से हर्षिल की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। खाई में गिरे घायल को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से गंगनानी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक का शव भी खाई से बाहर निकाल कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान यशपाल उम्र पैंतीस वर्ष निवासी सेढ़िया त्यूणी देहरादून के रूप में हुई है जबकि घायल का नाम जयपाल सिंह उम्र पैंतालीस वर्ष निवासी सेढ़िया त्यूणी देहरादून बताया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते पांच अगस्त को धराली में आई आपदा के दौरान डबरानी और सोनगाड के बीच की सड़क बह गई थी जिसे हाल ही में खोला गया है लेकिन अभी भी यहां सफर करना बेहद खतरनाक बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
