रेलवे में नई ग्रुप डी भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने करीब इक्कीस हज़ार से अधिक पदों के लिए ग्रुप डी का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले रोजगार समाचार में सिर्फ एक छोटा विज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा विवरण देख सकते हैं।
आरआरबी ने इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 से शुरू कर दी है, जबकि आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 2 मार्च 2026 तय की गई है। उम्मीदवार 4 मार्च तक अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस जमा कर सकेंगे। बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 5 मार्च से 14 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
इस बार ग्रुप डी के कुल 21997 पदों पर भर्ती की जा रही है। 18 से 33 वर्ष आयु वाले युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 33 वर्ष रखी गई है, जबकि ओबीसी और एससी-एसटी आवेदकों को नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी। आवेदक 10वीं पास होने चाहिए, वहीं आईटीआई करने वाले कैंडिडेट भी पात्र हैं। ग्रुप डी पदों पर शुरुआती बेसिक सैलरी 18,000 रुपये निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ों की जांच, मेडिकल और अंतिम मेरिट लिस्ट शामिल रहेगी। बोर्ड ने नोटिफिकेशन नंबर CEN 09/2025 के साथ विस्तृत विज्ञापन जारी किया है।
आवेदन करने के इच्छुक युवाओं को सबसे पहले www.rrbapply.gov.in पर अपना अकाउंट बनाना होगा। पंजीकरण के दौरान मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही भरना ज़रूरी है, क्योंकि आगे की सारी जानकारी इन्हीं पर भेजी जाएगी। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पता, शैक्षिक योग्यता, आईटीआई विवरण, जन्मतिथि और कैटेगरी जैसी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरनी होंगी। इसके बाद निर्धारित साइज में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
