द्वाराहाट के मल्ली-बिठोली में प्रत्याशी ने उठाये सवाल, कहा उन्हें हराने की हो रही साजिश

द्वाराहाट : विकासखंड के मल्ली बिठोली क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर अचानक हंगामा हो गया। आरोप है कि करीब 25 मतपत्र गलत जाने के चुनाव…

Screenshot 2025 0728 210557

द्वाराहाट : विकासखंड के मल्ली बिठोली क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर अचानक हंगामा हो गया। आरोप है कि करीब 25 मतपत्र गलत जाने के चुनाव चिह्न पहचान से हट गया।

हंगामा एक समर्थक मतदाता ने बाहर शिकायत करने के बाद हुआ। इस सूचना पर प्रत्याशी कुंती फुलारा ने पीठासीन अधिकारी से शिकायत की। जांच में पता चला कि मतपत्र गलत फट जाने के कारण चुनाव निशान का आधा भाग मत प्रतिपण (काउंटर फाइल) पर भी मौजूद थे। इससे मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया।


रात्रि करीब आठ बजे तक बवाल जारी रहा। हालांकि मामले की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेंद्र नाथ गनोली मतदान पहुंचे। उन्होंने सभी पत्रों की जांच की। इसके बाद कुंती फुलारा समर्थकों ने जबरन उन्हें हराने का आरोप लगाया और मतदान निरस्त कर दोबारा करने की मांग की। इस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मामले का समाधान करने का आरोप दिया। कुंती फुलारा के पति महेश फुलारा ने बताया कि अब सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिखित आश्वासन पर घेराव समाप्त कर दिया है।


इधर सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेंद्र नाथ ने बताया कि जांच में 24 मतपत्र गलत तरीके से फटे प्रतीत हुए गए हैं प्रत्याशियों से वार्ता कर मामले को सुलझाया जा रहा है।
द्वाराहाट संजय मठपाल की रिपोर्ट