अल्मोड़ा में केनरा बैंक की शाखा नई बिल्डिंग में हुई शिफ्ट, अब यह रहेगा नया पता

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के बद्रेश्वर मंदिर के समीप एक भवन के भूतल में स्थित केनरा बैंक की शाखा का पता बदल गया है। यह शाखा अब…

Screenshot 2025 1030 185512


अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के बद्रेश्वर मंदिर के समीप एक भवन के भूतल में स्थित केनरा बैंक की शाखा का पता बदल गया है।


यह शाखा अब नए भवन संख्या 421/1, मल्ला जोशी खोला, एसएसपी कार्यालय के पास, मॉल रोड में शिफ्ट हो गई है।


गुरुवार को शाखा परिसर के नए कार्यालय‌ का उद्घाटन किया। जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह (पीसीएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका उद्घाटन किया।


उन्होंने आशा जताई कि बैंक ग्राहकों की पूरी संतुष्टि और मदद के साथ सेवा करने के प्रयास करेगा।बैंक के शाखा प्रबंधक भानु भास्कर फुलोरिया ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि नए परिसर से ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएँ और आधुनिक सेवाएँ प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए बैंक की पूरी टीम कृत संकल्प है। उन्होंने सभी का आभार जताया।
इस कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में बैंक ग्राहक उपस्थित रहे।