सकनियाकोट जिला पंचायत प्रत्याशा महेश नयाल की ज्यूला- ग्वालाकोट में हुई जनसभा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की भारी मतों से जिताने की अपील
अल्मोड़ा:: सकनियाकोट जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी महेश नयाल के समर्थन में ज्यूला-ग्वालाकोट के गोलज्यू मंदिर प्रांगण में विशास जनसभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सोमेश्वर विधायक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा , पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ,विधानसभा प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष ललित लटवाल , पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद बिष्ट , पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ,पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ,जिला पंचायत प्रभारी सुंदर भोजक ,पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नयाल ,मंडल अध्यक्ष गणेश जलाल, मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट ,जिला उपाध्यक्ष आनंद डंगवाल ,महिपाल बिष्ट ,अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ,लता बोरा सहित अनेक पदाधिकारियों ने शिरकत की और भाजपा समर्थित प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि समूचे जिला पंचायत की मतदाताओं के हुजूम ने यह साफ कर दिया है कि महेश को जनता का जबरदस्त जीत का जनादेश मिलने वाला है।
प्रत्याशी महेश नयाल ने भी मतदाताओं से आगामी 28 जुलाई को उनके चुनाव चिह्न उगतासूरज चुनाव पर मोहर लगाकर आशीर्वाद, समर्थन एवं अमूल्य मत प्रदान करने की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा सेवाभाव को वरीयता दी है और इस चुनाव में भी वह इसी सेवा भाव के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं, स्वस्थ चुनाव लोकतंत्र का स्वरूप है इसमे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ ही प्रतिभाग करना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र में यकायक बनाए जा रहे नकारात्मक माहौल और युवाओं यहां तक की छोटे बच्चों को भी नशे जैसे माहौल में धकेलने की साजिश पर खुलकर बात रखी और मतदाताओं से ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों की पहचान कर उसे अपने अमूल्य वोट के माध्यम से जवाब देने की अपील की।
महेश ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है वह किसी लालसा के लिए नहीं बल्कि जनसेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।और लोगो को यकीन दिलाते हैं कि पहले की तरह बिना भेदभाव से जनसेवा करते रहेंगे।
