कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पांच दिवसीय गढ़वाल दौरे पर, परखेंगे चार धाम की यात्रा व्यवस्था को

स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत चमोली में चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से देखेंगे। 13 मई से गढ़वाल क्षेत्र का…

n6641041261747131222463e0d271cc6da1bdef3c715a8c81f128e56980888422582aca2dbbf358ed2a57c7

स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत चमोली में चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से देखेंगे। 13 मई से गढ़वाल क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास पर लोकार्पण भी करेंगे।

कैबिनेट मंत्री पांच दिवसीय दौरे की शुरुआत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। मंगलवार को सिम खेत में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का शिलान्यास करेंगे।


इसके बाद बुधवार को डॉक्टर रावत कलगड़ी मल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज कालौं के नव निर्मित भवन तथा पटोटी के बहुउद्देशीय पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वह प्राथमिक विद्यालय कालौं व चमगांव के स्वीकृत भवन व सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे।


इसके बाद बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री रावत भुवनेश्वरी में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे और नव प्रवेशित छात्रों के मंगल स्नान एवं यज्ञोपवीत संस्कार में हिस्सा लेंगे और उन्हें दीक्षारंभ की शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे।


16 और 17 में को कैबिनेट मंत्री रावत चमोली जनपद के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को परखेंगे और पूरा जायजा लेंगे। इस दौरान निभा यात्रा मार्गों पर स्थित स्वास्थ्य विभाग की स्थाई व अस्थाई चिकित्सा इकाइयों का भी निरीक्षण करेंगे