अगर आपका स्मार्टफोन भी पूरे दिन नहीं चल पाता है और कुछ ही घंटे में बैटरी खत्म हो जाती है तो कुछ सेटिंग बदलने के बाद आपकी बैटरी लगातार चलेंगी। कई फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ स्कैनिंग बैकग्राउंड में लगातार चलता रहता है जो बैटरी को खत्म कर देता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि वाई-फाई और ब्लूटूथ बंद होने के बाद भी यह स्कैनिंग चालू रहती है। यही सेटिंग बंद करके आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं आईए जानते हैं पूरा तरीका
स्मार्टफोन के WiFi, Bluetooth और अन्य सेंसर लगातार बैकग्राउंड में काम करते रहते हैं। ये आसपास के नेटवर्क और डिवाइस को खोजते रहते हैं, चाहे स्क्रीन बंद ही क्यों न हो। कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में यह प्रक्रिया लगातार बढ़ती जा रही है और बैटरी की खपत भी बढ़ रही है।
कई बार डेटा भी खर्च हो जाता है जिसकी जानकारी यूजर्स को नहीं होती है। यह चीज लगातार होती रहती है और फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है।
डीप स्लीप मोड फोन के लिए आराम की स्थिति जैसा होता है। जब आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होते, तब गैरजरूरी ऐप्स और बैकग्राउंड प्रोसेस पूरी तरह रुक जाते हैं।
इससे प्रोसेसर और बैटरी पर लोड कम पड़ता है लेकिन अगर WiFi और Bluetooth scanning चालू रहती है, तो फोन डीप स्लीप में नहीं जा पाता और बैटरी बेवजह खर्च होती रहती है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह प्रोसेस आसान है।
Settings ऐप में जाकर Location पर जाएं और फिर Location Services ओपन करें। यहां WiFi Scanning और Bluetooth Scanning के विकल्प मिलते हैं, जिन्हें बंद किया जा सकता है।
इन्हें ऑफ करने के बाद फोन बैकग्राउंड में अनावश्यक नेटवर्क सर्च नहीं करता। इससे डीप स्लीप बेहतर तरीके से काम करता है और बैटरी बैकअप भी बढ़ जाता है।
iPhone में भी बैटरी बचाने का तरीका लगभग उतना ही सरल है। Settings में जाकर Privacy and Security सेक्शन खोलें और Location Services पर टैप करें। नीचे System Services में जाकर Networking and Wireless ऑप्शन को बंद किया जा सकता है। इसे ऑफ करने के बाद भी WiFi और Bluetooth कनेक्शन सामान्य रूप से काम करते हैं। फर्क सिर्फ इतना होता है कि बैकग्राउंड स्कैनिंग रुक जाती है और बैटरी बेवजह खर्च होना बंद हो जाता है।
