By-election 2025: उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर उतारा अपना मुस्लिम उम्मीदवार, लिस्ट हुई जारी

भाजपा के चार राज्यों में होने वाले आगामी उपचुनावों के लिए अपनी उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। इस बार भी पार्टी ने अपनी…

Pi7compressedScreenshot 20251016 111230 Dailyhunt

भाजपा के चार राज्यों में होने वाले आगामी उपचुनावों के लिए अपनी उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। इस बार भी पार्टी ने अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किए हैं।

पहली बार कुछ सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा गया है जिसकी वजह से राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो गई है। आईए जानते हैं कौन-कौन से हैं वह नेता जो मैदान में उतरे हैं।


आपको बता दे कि इस सूची में एक मुस्लिम उम्मीदवार भी है इससे पहले भाजपा ने जम्मू कश्मीर के राज्यसभा चुनाव में सूची में भी एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा था। आज भाजपा ने चारों राज्यों की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।


भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट से आगा सैयद मोहसिन को उम्मीदवार बनाया है। देवयानी राणा को नगरोटा से भाजपा उम्मीदवार घोषित किया गया है। भाजपा ने झारखंड की घाटशिला (एसटी) आरक्षित सीट के लिए भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की है, जहाँ बाबूलाल सोरेन को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है।

भाजपा उड़ीसा और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है बीजेपी पार्टी ने ओडिशा की नुआपाड़ा सीट से जय ढोलकिया और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से लंकाला दीपक रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी। उस सूची में तीन उम्मीदवार शामिल थे। भगवा पार्टी ने गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को मैदान में उतारा है। चुनाव आयोग ने चारों सीटों के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएँ जारी की हैं।