गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन जोन में फंसी बस, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। हरिद्वार जा रही रोडवेज बस अचानक भूस्खलन जोन में फिसल गई।…

1200 675 24795562 thumbnail 16x9 hg aspera

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। हरिद्वार जा रही रोडवेज बस अचानक भूस्खलन जोन में फिसल गई। बस के फिसलते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सुरक्षित निकाल लिया। इस तरह सभी सवारियों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे के कई हिस्सों में भूस्खलन हो रहा है। सफर बेहद खतरनाक बना हुआ है और चालक जान पर खेलकर यात्रियों को मंजिल तक पहुंचा रहे हैं। डबरानी से आगे सात दिन बीत जाने के बाद भी हाईवे अभी तक बंद पड़ा है। बीआरओ लगातार मलबा हटाने और सड़क बहाल करने में जुटा है। पांच अगस्त को धराली इलाके में खीर गंगा ने भारी तबाही मचाई थी। जिससे हाईवे कई जगह से टूट गया था। बीआरओ ने कई हिस्सों को खोल दिया है लेकिन फिसलन और खराब हालात के कारण वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए यात्रा अभी भी जोखिम भरी बनी हुई है। डबरानी से आगे करीब ढाई सौ मीटर सड़क बह चुकी है। जिसे बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसांई ने बताया कि जल्द ही मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है।