रामनगर में बस हादसा, ढिकुली के पास पलटी यात्री बस, दो की हालत गंभीर

रामनगर में सोमवार सुबह ढिकुली के पास कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। बस में…

Pi7compressed1200 675 24925720 thumbnail 16x9

रामनगर में सोमवार सुबह ढिकुली के पास कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। बस में करीब बारह यात्री सवार थे। इसमें से छह लोग घायल हो गए और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है। गंभीर घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

घटना के समय बस सुबह सात बजे रामनगर से रवाना हुई थी। इसका रूट भिकियासैंण, मासी, चौखुटिया होकर जौरासी जाना था। बस ढिकुली स्थित महारानी रिजॉर्ट पहुंची ही थी कि एक तेज रफ्तार जिप्सी को ओवरटेक करते हुए सामने से टेंपो आया और दोनों वाहन एक साथ आने लगे। बस के चालक प्रताप सिंह ने बस को किनारे काटा। लेकिन सड़क के किनारे का मिट्टी वाला हिस्सा गीला होने के कारण वजन न सह पाया और बस पलट गई।

स्थानीय लोग बस पलटते ही दौड़े और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और 108 एंबुलेंस से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। रामनगर संयुक्त चिकित्सालय की वरिष्ठ डॉक्टर दीपा ने बताया कि चार घायल यहां भर्ती हैं और दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर भेजा गया।

बस के चालक प्रताप सिंह ने बताया कि मैं सामान्य गति से बस चला रहा था। अचानक सामने से तेज रफ्तार टेंपो और जिप्सी आ गई और दोनों वाहन बराबर में आ गए। मैंने बस को किनारे मोड़ा और बस का पहिया कच्ची मिट्टी में फंस गया जिससे बस पलट गई। अगर मैंने बस को मोड़ा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

एसडीएम प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन को बचाने के दौरान हादसा हुआ है। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है और दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और ओवरस्पीड पर भी कार्रवाई की जा रही है।

रामनगर उत्तराखंड का पहाड़ी इलाकों में प्रवेश द्वार है। यहां से रोजाना बसें चलती हैं। यह पर्यटन के साथ ही पहाड़ी इलाकों के किराना, फल, सब्जी समेत अन्य जरूरी सामानों की लाइफ लाइन भी है। मैदानी इलाकों से आने जाने वाले लोग रामनगर में ट्रेन से उतरकर बस से पहाड़ की यात्रा शुरू करते हैं।