यहां भी निकली बंपर नौकरियां

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर बीई, बी टेक, mca, एम एस सी, एमटेक आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से जुड़ी है। दरअसल सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड…

jobs

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर बीई, बी टेक, mca, एम एस सी, एमटेक आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से जुड़ी है। दरअसल सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग सीडेक ने विभिन्न तकनीकी पदों पर बिना आवेदन शुल्क के, भर्ती निकाली है।

बीई और बीटेक डिग्री धारकों के लिए यह एक अच्छा मौका है। बताते चलें कि केंद्र सरकार के तहत कार्यरत सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग CDAC ने परियोजना Advanced Computing Research के तहत डिजाइन इंजीनियर, सीनियर डिजाइन इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

जानकारी के अनुसार कुल 280 पदों पर यह भर्ती की जाएगी। कुल 280 पदों में से डिजाइन इंजीनियर के लिए सबसे अधिक 203 पद हैं। इसके अलावा सीनियर डिजाइन इंजीनियर के लिए 67 पद, प्रिंसिपल डिजाइन इंजीनियर के लिए 5 पद, टेक्निकल मैनेजर के लिए 3 पद, सीनियर टेक्निकल मैनेजर के लिए 1 पद, और चीफ टेक्निकल मैनेजर के लिए भी 1 पद निर्धारित किए गए हैं।

सी-डैक की इस भर्ती में शामिल हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Electronics, Computer Science, Information Technology, Embedded Systems, Artificial Intelligence AI, Machine Learning आदि संबंधित ट्रेड से बीई, बी टेक, mca, एम एस सी, एमटेक या अन्य निर्धारित तकनीकी योग्यता होनी चाहिए।

बताते चलें कि यह जरूरी है कि उम्मीदवार की डिग्री एआईसीटीई यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से हो। अच्छी बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी सभी उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही हर पद के अनुसार अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है जिसका विस्तृत विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों जैसे SC, ST, OBC, दिव्यांग आदि को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। विज्ञापन के अनुसार निर्धारित तिथि तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदन में घोषित शैक्षणिक रिकॉर्ड और अन्य मापदंडों के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल चयनित उम्मीदवारों पर ही आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया जाएगा। यदि आवेदकों की संख्या अधिक हो, तो प्रबंधन अपने विवेकानुसार किसी भी पद के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड, कट ऑफ सीमा बढ़ाने, बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है। उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रोफ़ाइल, लिखित परीक्षा के अंक, साक्षात्कार में प्रदर्शन और अन्य चयनों के आधार पर किया जाएगा।

पदों हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों को पढ़ना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह पद के लिए पात्र है। अभ्यर्थी के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो चयन प्रक्रिया पूरी होने तक वैध एवं सक्रिय रहना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी प्रत्येक पद के सामने दिए गए आवेदन बटन पर क्लिक कर सकते हैं जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं। बताते चलें कि इन पदों हेतु आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों हेतु आवेदन करने तथा विस्तृत विवरण की जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in देखी जा सकती है।