अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल भारतीय सेना इंडियन आर्मी की ओर से इंजीनियर ग्रेजुएट उम्मीदवारों से शॉर्ट सर्विस कमीशन SSC के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आपका सपना भी इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करना हैं, तो आप इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है। साथ ही उम्मीदवार 22 अगस्त, 2025 तक शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में कुल 75 पद, कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के लिए कुल 60 पद, इलेक्ट्रिकल के लिए कुल 33 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए कुल 64 पद, मैकेनिकल के लिए कुल 101 पद, इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए कुल 17 पद रिक्त है। इस तरह से इंडियन आर्मी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन SSC के लिए कुल 350 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 अप्रैल, 2025 के अनुसार 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया, एस एस बी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट व अन्य माध्यम से किया जाएगा। एसएसबी टेस्ट के लिए कट ऑफ के आधार पर केवल योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस टेस्ट हेतु उम्मीदवारों का साक्षात्कार इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, भोपाल मध्य प्रदेश, बेंगलुरु कर्नाटक और जालंधर कैंट पंजाब में से किसी एक चयन केंद्र पर मनोवैज्ञानिक, समूह परीक्षण अधिकारी और साक्षात्कार अधिकारी द्वारा लिया जाएगा। एसएसबी साक्षात्कार के लिए कॉल-अप लेटर संबंधित चयन केंद्रों द्वारा केवल उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल आईडी और एसएमएस के माध्यम से जारी किया जाएगा। चयन केंद्र का आवंटन महानिदेशालय के विवेक पर निर्भर है। इन पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थी का मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी आवश्यक है।
इन पदों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर विजिट करना होगा।
अब वेबसाइट के होमपेज पर ApplyOnline लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जरूरी योग्यताओं को भरें।
जरूरी योग्यता को भरने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
निर्धारित जानकारी को भरने और दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।
