देहरादून में बिल्डर की गुंडागर्दी, आईएएस-आईपीएस कॉलोनी में मारपीट के बाद कार में तोड़फोड़

देहरादून में आईएएस आईपीएस की एटीएस कॉलोनी में बिल्डर और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि बिल्डर…

haridwar police 4fe7cd830024e0debea90724580f1af1 optimized 1763901352 optimized 1763906309 optimized 1763909117

देहरादून में आईएएस आईपीएस की एटीएस कॉलोनी में बिल्डर और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया।

आरोप है कि बिल्डर और उनके साथियों ने संगठन के अध्यक्ष पर हमला किया और गाली गलौज की, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी में भी तोड़फोड़ के रायपुर पुलिस पर मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं करने और उल्टा पीड़ित को धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है।


कॉलोनी के लोगों ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में शिकायत की। पुलिस मुख्यालय ने सख्ती के बाद रायपुर पुलिस ने शनिवार शाम को आरोपी बिल्डर और उनके एक साथी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि सहस्त्रधारा रोड स्थित एटीएस कॉलोनी मेंआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अजय सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को करीब साढ़े दस बजे वह अपने घर लौट रहे थे।

आरोप है कि सोसायटी के ही पुनीत अग्रवाल और उनके साथी ने अपनी गाड़ी सड़क के बीच में कार खड़ी कर उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने गाड़ी हटाने को कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

इस घटना का वीडियो भी उन्होंने बनाना चाहा तो आरोपी ने उसके हाथ पर मारकर मोबाइल को गिरा दिया। उन्हें गाड़ी से खींचकर पीटना शुरू कर दिया। यह भी आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने मिलकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की और ईटों से हमला किया जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटे भी आई है। इस बीच बचाव करने आए पड़ोसियों के साथ भी अभद्रता की गई।


आरोप है कि पुलिस ने भी उन्हें सहयोग नहीं किया। आरोप है कि 112 पर फोन करने के बाद आए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही गिरफ्तार करने की धमकी दी। रायपुर एसओ गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी पुनीत अग्रवाल और उसके एक साथी के विरुद्ध थाना रायपुर में केस दर्ज कर लिया है। पूर्व में भी दीवाली के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

कॉलोनी के कई लोग पुलिस मुख्यालय पहुंचे और यहां पर आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग उठाई और पुलिस द्वारा सहयोग न करने की भी शिकायत की। मुख्यालय ने रायपुर पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

उधर, शनिवार दोपहर को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर ली और मेडिकल कराया। इस दौरान अजय सिंह, अनिल गुलाटी, हरियरनाथ सिंह, जय सिंह हटवाल, मंजू बिष्ट, स्वाति जुयाल, सीमा गुलाटी, मंजू बिष्ट, हेमंत गौड़, हेमंत कोचर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply