Budget 2024 Sensex Crash: वित्त वर्ष 2024 25 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही कैपिटल गेन्स टैक्स में बढ़ोतरी के बारे में घोषणा की। वैसे ही शेयर बाजार गिर गया। सेंसेक्स में 1100 पॉइंट की गिरावट आ गई।
बजट घोषणा में विदेशी कंपनियों पर टैक्स की दर 40 से 35% कम कर दी गई। कैपिटल गेन्स – लांग टर्म की सीमा 10 से 12 लाख, टैक्स दर 10 से 12.5 फीसदी कर दी गई है। कुछ निवेशों पर शॉर्ट टर्म टैक्स 20% कर दी गई है।
नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर दरों पर वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि नई कर व्यवस्था के तहत कर संरचना को निम्नानुसार संशोधित किया जाएगा – 0-रु 3 लाख – शून्य; 3-7 लाख -5%; 7-10 लाख -10%; 10-12 लाख -15%; 12-15 लाख – 20% और 15 लाख से अधिक -30%।”
सीतारमन ने कहा कि पूंजीगत लाभ कर को 10% से बढ़कर 12.5% कर दिया गया है। अब इसमें एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए तक की छूट दी जाएगी। अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर 15 से बढ़ाकर 20% किया गया।’
म्युचुअल फंड्स या यूटीआई के पुनः खरीददारी पर 20 फीसदी टीडीएस को वापस ले लिया गया है। ई-कॉमर्स ऑपरेटर के लिए टीडीएस को एक फ़ीसदी से काम करके 0.01% कर दिया गया है। साथ ही टीडीएस भरने में देरी को कोई अपराध नहीं माना जाएगा।
नई कर व्यवस्था चुनने वालों के लिए वह वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती ₹50000 से बढ़कर 75000 कर दी गई है। वित्त मंत्री ने आज संसद में अपना बजट पेश किया। उन्होंने सोने और चांदी पर मूल सीमा शुल्क को घटकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% का प्रस्ताव रखा है।
