रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। ये वारदात टोडा कल्याणपुर गांव की है जहां 60 साल के कंवरपाल नाम के बुजुर्ग का खून से लथपथ शव एक मंदिर के पास पड़ा मिला। उनके शरीर पर चाकू से किए गए कई वारों के निशान मिले हैं। पेट और गले पर गहरे घाव थे और यहां तक कि एक हाथ भी कटा हुआ मिला।
परिजनों के मुताबिक कंवरपाल करीब तीन घंटे से घर से लापता थे। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें ढूंढने निकले। गांव के ही मंदिर के पास उनका शव पड़ा मिला। यह देखकर सबके होश उड़ गए। शरीर जगह-जगह से लहूलुहान था और चाकू से बेरहमी से हमला किया गया था।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने फौरन टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिन्होंने जगह-जगह से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
परिवार वालों का कहना है कि कंवरपाल की किसी गांववाले से पुरानी रंजिश चल रही थी। पुलिस भी इसी दिशा में जांच कर रही है। कंवरपाल का बेटा बीएसएफ में तैनात है। ऐसे में मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। हरिद्वार देहात के एसपी शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। शुरुआती जांच में हत्या की वजह पुराना विवाद ही लग रहा है। हालांकि बाकी पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।
