राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार सुबह-सुबह एक बेहद हैरान करने वाली घटना घटी जहां भाई-बहन ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सीमापुरी थाना पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाई-बहन के एक साथ जान देने के पीछे की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है। पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से इनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह दिलशाद गार्डन डी पॉकेट के एक फ्लैट नंबर 409 (ग्राउंड फ्लोर) से दुर्गंध आने के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस जब उसे फ्लैट में पहुंची है तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था इसके बाद पुलिस की टीम ने दरवाजा खोलकर फ्लैट के अंदर देखा तो एक युवक और युवती फंदे से लटके हुए मिले।
उनकी पहचान भाई बहन के रूप में हुई तो 2021 से इस फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस फ्लैट के मलिक राजीव पुत्र जिले सिंह है जो दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक के फ्लैट सी-55, एक्स-3 में रहते हैं।
डीसीपी शाहदरा ने बताया मत्तकों के नाम 32 वर्षीय वीरेश कुमार तोमर पुत्र देवेंद्र कुमार और उसकी 30 वर्षीय बहन चिंकी है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाग पर जिले के थाना रमाला अंतर्गत आने वाले फतेहपुर चक, किशनपुर के रहने वाले थे।
क्राइम टीम और एफएलएस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और अपराध स्थल की वीडियोग्राफी की गई है। अन्य तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।
