Maruti Suzuki Victoris के बेस वेरिएंट को घर लाना हुआ आसान, अब ₹100000 डाउन पेमेंट देने के बाद इतनी देनी पड़ेगी EMI

भारतीय बाजार में प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Maruti Victoris को ऑफर किया गया…

Screenshot 20251216 091837 Dailyhunt

भारतीय बाजार में प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Maruti Victoris को ऑफर किया गया है। निर्माता की ओर से ऑफर की गई एसयूवी के बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आप मन बना रहे हैं तब आप ₹100000 के डाउन पेमेंट पर इसे घर ले जा सकते हैं तो आईए जानते हैं कि हर महीने कितनी और
देनी होगी ईएमआई


मारुति सुजुकी की ओर से Victoris को कई वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। इसके बेस वेरिएंट के तौर पर LXI को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम (Maruti Victoris Price) कीमत 10.50 लाख रुपये है।

इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.05 लाख रुपये आरटीओ और करीब 51 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके साथ ही टीसीएस चार्ज के तौर पर 10499 रुपये भी जाएंगे। जिसके बाद Maruti Victoris on road price करीब 12.16 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।


अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को खरीदने हैं तो बैंक की ओर से इसकी कीमत पर फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में ₹100000 की डाउन पेमेंट करने के बाद आपके करीब 11.16 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 11.16 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 18150 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

अगर आप 9% ब्याज की दर से 7 साल के लिए बैंक से कर लोन लेते हैं तो आपको 7 साल तक 18150 की ईएमआई देनी होगी। ऐसे में 7 साल में आप मारुति Victoris के लिए करीब 4.08 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 16लाख रुपये हो जाएगी।


Maruti Suzuki की ओर से Victoris को कंपनी चार मीटर से बड़ी एसयूवी के तौर पर ऑफर किया गया है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला अपनी ही Maruti Grand Vitara के अलावा Kia Seltos, Hyundai Creta, Honda Elevate, Mahindra XUV 700, Scorpio N जैसी SUVs के साथ होता है।

Leave a Reply