Nissan Magnite इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर और कंपैक्ट SUV है जो अपनी स्टाइल डिजाइन, किफायती कीमत और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है।
अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सोंन और मारुति ब्रेजा जैसी गाड़ियों से है हालांकि यह Compact SUV अपने कंपटीटर्स की तुलना में काफी सस्ती है। इसकी शुरूआती कीमत मात्र 6.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
आपको बता दे कि Nissan Magnite को आप आसान EMI पर फाइनेंस भी करा सकते हैं। अगर आप डेली रनिंग के लिए इसे खरीदना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में
Price: राजधानी दिल्ली में निसान मैग्नाइट के बेस Visia वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 7.42 लाख रुपये है, जिसमें RTO शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है। अगर आप इसे फुल पेमेंट दिए बिना खरीदना चाहते हैं, तो कम से कम 2 लाख रुपये Down Payment के तौर पर जमा करना होगा।
Down Payment और EMI: अगर आप मैग्नाइट का बेस वेरिएंट खरीदने के लिए आप 2 लाख डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी बचे हुए 5:30 लख रुपए बैंक से कर लोन ले सकते हैं अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यह अमाउंट 9% की ब्याज दर 5 साल के लिए मिल जाता है तो EMI लगभग 10-11 हजार रुपये बनेगी।
फीचर्स: इस SUV में 9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी: निसान मैग्नाइट सेफ्टी के मामले में भी दमदार है। इसे हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और माइलेज: इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71 bhp का पावर और 96 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
इसके अलावा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल का इंजन 98.63 bhp का पावर और 152-160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे आप 5-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ खरीद सकते हैं। इसे डीलरशिप लेवल पर आप CNG रेट्रोफिटमेंट के साथ भी बेचा जाता है।
Nissan Magnite के पेट्रोल मैनुअल (NA) का माइलेज 19.4 kmpl, पेट्रोल AMT (NA) 19.7 kmpl, टर्बो-पेट्रोल मैनुअल 19.9 kmpl, टर्बो-पेट्रोल CVT 17.9 kmpl और CNG मॉडल लगभग 24 Km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है।
