दिल्ली। 16 अगस्त 2021- देश के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के विजेता का खिताब उत्तराखंड के नाम रहा है। देर रात उत्तराखंड के चंपावत के युवा गायक पवनदीप राजन को इंडियन आइडल के 12 लें सीजन का विजेता घोषित किया गया है।
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के अंतिम दौर में पवनदीप राजन का मुकाबला गायक अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से था। बताते चलें कि पवनदीप गायन के साथ ही म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं। पूरा देश उनकी कला से प्रभावित हैं और उनके विजेता बनने पर सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
जानकारी के अनुसार विजेता पवनदीप को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के साथ ही स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिलेंगे।

