Breaking- गौला नदी में नहाने के दौरान दो सगे भाई डूबे, मौत

हल्द्वानी। 22 जुलाई 2021- हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है जहां गौला नदी के आंवला चौकी गेट में दो सगे भाइयों की डूबने…

8631aa93086d6c4d9c7dd193a3b3ee5a

हल्द्वानी। 22 जुलाई 2021- हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है जहां गौला नदी के आंवला चौकी गेट में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। एसपी सिटी व तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व गोताखोरों की टीम ने दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है। दोनों बच्चों की उम्र 14 वर्ष व 12 वर्ष है। घटना से बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को आंवला चौकी गेट में दो सगे भाई रोमिन्स श्रीवास्तव व रोहन श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश निवासी संतोषी माता मंदिर गौजाजाली हल्द्वानी गौला नदी में नहा रहे थे। बताया जाता है कि इस दौरान रोहन पानी में डूबने लगा तो बड़े भाई रोमिन्स ने अपने भाई को डूबने से बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन इस प्रयास में रोमिन्स खुद अपना संतुलन खो बैठा और दोनों भाई नदी के पानी मे डूब गए।

आसपास के लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र व तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने काफी मशक्कत के साथ रेक्सयू कर दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया। दो सगे भाइयों की मौत से जहां उनके परिजनों में कोहराम मचा है।