ब्रेकिंग: द्वाराहाट के गनोली बूथ में कल फिर से होगा मतदान, निर्वाचन आयोग ने दिए पुनर्मतदान के आदेश

अल्मोड़ा:: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अन्तर्गत विकासखंड द्वाराहाट के मतदेय स्थल संख्या 46 – रा० प्रा० वि० गनोली में सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु…

n6708257101751434559626929f252d7926ac49c7f120ff0d203ffcc2f7023befd21ffd025adb3e75eff874


अल्मोड़ा:: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अन्तर्गत विकासखंड द्वाराहाट के मतदेय स्थल संख्या 46 – रा० प्रा० वि० गनोली में सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु पुनर्मतदान कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के आधार पर मतदान प्रक्रिया में हुई त्रुटि को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने गहन विचारोपरांत निर्वाचन की शुचिता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु उक्त स्थल पर पुनर्मतदान की अनुमति प्रदान की है।

निर्वाचन आयोग ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार अब 30 जुलाई 2025 (बुधवार) को इस मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान संपन्न कराया जाएगा।

द्वाराहाट के मल्ली-बिठोली में प्रत्याशी ने उठाये सवाल, कहा उन्हें हराने की हो रही साजिश

https://m.uttranews.com/article/candidate-raised-questions-in-malli-bitholi-of-dwarahat/270158