बच्चों से भरी स्कूल बस का ब्रेक हुआ फेल, कई गाड़ियों को रौंदा, देखिए वीडियो

हरियाणा के हिसार में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसका हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कथित तौर पर बस का ब्रेक फेल…

Brakes of school bus full of children failed, many vehicles were crushed, watch video

हरियाणा के हिसार में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसका हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कथित तौर पर बस का ब्रेक फेल होने के चलते एक स्कूल बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी।स्कूल बस में कम से कम 40 छात्र सवार थे, गनीमत रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।

दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिससे पता चलता है कि स्कूल बस ने शुरुआत में मय्यद के पास व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर अन्य वाहनों को टक्कर मारने से पहले दोनों तरफ दो कारों को टक्कर मारी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे चल रहे ट्रक के नीचे चली गई, जिससे अचानक ब्रेक लग गए। हालाँकि, कार में सवार यात्री बिना किसी प्रत्यक्ष चोट के भागने में सफल रहे।

इस दौरान बस ने एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी, जिससे सवार शख्स घायल हो गया। उन्हें अन्य घायल लोगों के साथ अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।