ब्रेक्रिंग:रामनगर—रानीखेत एनएच में टोटाम के पास बस दुर्घटनाग्रस्त

​अल्मोड़ा। रामनगर—रानीखेत मोटर मार्ग पर टोटाम के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना में सभी यात्री सुरक्षित है।…

अल्मोड़ा। रामनगर—रानीखेत मोटर मार्ग पर टोटाम के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना में सभी यात्री सुरक्षित है। वाहन रामनगर से देघाट जा रहा था। एसडीएम भिकियासैंण अभय कुमार सिंह देहरादून से वापस भिकियासैंण को लौट रहे थे। उनके द्वारा घटना की सूचना दी गई। विस्तृत सूचना जानकारी मिलने के बाद प्रेषित की जाएगी।