गुरुवार को देश के कई राज्यों में जिला अदालतों को ईमेल के माध्यम से बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा , हिमाचल और पंजाब की कई अदालतों में धमकी ईमेल मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई और कोर्ट परिसर खाली कराए गए। न्यायधीश , अधिकवक्ता , कर्मचारी और आम लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए।
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और राजनांदगांव, मध्य प्रदेश रीवा, बिहार के पटना, गया और किशनगंज, ओडिशा हाईकोर्ट और हिमाचल हाईकोर्ट सहित पंजाब के रूपनगर , मोगा औरलुधियाना की अदालतों को धमकी मिली। पुलिस और बम निरोधक दस्ते, साथ ही डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए और पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी।
धमकी इमेल के स्त्रोत और भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की भी लगाया गया है। शुरुआती जांच के इसे अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की कोशिश माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही है।
सभी कोर्ट परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फिलहाल सामान्य कार्य प्रभावित हो सकते है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।
