बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की गाड़ी जम्मू कश्मीर में हुई सीज, जाने क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार को जम्मू कश्मीर गए थे जहां वह एक ज्वेलरी के शोरूम के उद्घाटन में शामिल हुए थे। इस दौरान…

Screenshot 20250813 141718 Dailyhunt

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार को जम्मू कश्मीर गए थे जहां वह एक ज्वेलरी के शोरूम के उद्घाटन में शामिल हुए थे। इस दौरान उनको लेकर एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई जिसे सभी को चौंका दिया है।


एक्टर अपनी रेंज रोवर से इवेंट में करीब 5:00 बजे पहुंचे थे लेकिन इवेंट के बाद उनके रेंज रोवर को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके पीछे की वजह उनके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार जी रेंज रोवर में आए थे उसका नंबर CH01 AL 7766 है। ये गाड़ी आयोजकों ने किराए पर ली थी।

अक्षय इस कार से डोगरा चौक से एयरपोर्ट तक गए। जब चालक एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो डोगरा चौक के पास ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। जांच में पाया गया कि गाड़ी के शीशों पर तय सीमा से ज्यादा काली फिल्म लगी हुई थी।
ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जो ड्राइवर से काली फिल्म लगाने के परमिशन से जुड़े कागज मांगे तो उसके पास कोई कागज नहीं था जिसके बाद पुलिस ने नियमों के तहत गाड़ी को चीज कर दिया।

आगे की कार्रवाई के लिए इसे संबंधित थाने को सौंप दिया जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक कर के शीशे पर तय समय सीमा से ज्यादा टिंटेड ग्लास या फिल्म लगाना पूरी तरह बैन है।
जैसे यह खबर सुर्खियों का हिस्सा बनी सोशल मीडिया पर अक्षय की कर और पुलिस की कार्रवाई की फोटो वीडियो वायरल होने लगे। लोग इस मामले पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे यातायात पुलिस का कहना है कि नियम तोड़ने वालों का सख्त कार्रवाई की जाएगी।


हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक अक्षय कुमार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि अक्षय के मैनेजर ने कानूनी प्रक्रिया के जरिए गाड़ी को छुड़ा लिया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिल्मों की बात करें तो अक्षय हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे। अब वे अपनी आने वाली ‘जॉली एलएलबी 3’ और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।