बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान पहुंची रुद्रनाथ धाम, निकली यात्रा पर, 17 अक्टूबर को कपाट बंद होने के उत्सव में होंगी शामिल

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ईधर उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर निकली हुई है। सारा अली खान सबसे दुर्गम मानी जाने वाले रुद्रनाथ धाम की…

Pi7compressedn68528619917605935153653748c3b95d1d31e896fbf728a792348702b8b46d4beb927f76b8966a4463ca44

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ईधर उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर निकली हुई है। सारा अली खान सबसे दुर्गम मानी जाने वाले रुद्रनाथ धाम की यात्रा पर जाएगी। रुद्रनाथ धाम के रास्ते में ल्वींटी बुग्याल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचीं।


खास बात यह है कि पैदल रास्ते में ग्रामीणों ने उन्हें पहचान लिया और उनसे बातचीत भी की तो अभिनेत्री भी स्थानीय लोगों के साथ घुल मिल गई और यहां के लोग जीवन के बारे में चर्चा की। सुबह हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय गोपेश्वर आने के बाद अभिनेत्री सारा अली खान अपने निजी वाहन से 3 किलोमीटर दूर गंगोल गांव पहुंची।

वहां उन्होंने नाश्ता किया और उसके बाद रुद्रनाथ की पैदल यात्रा पर निकल गई। सारा अली खान गांव के बीच है जब गुजरी तो युवाओं ने उन्हें पहचान लिया।


अभिनेत्री ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनके जीवन को करीब से देखा भी। जानकारी के अनुसार पहले पड़ाव पर अभिनेत्री ल्वींटी बुग्याल पहुंच गईं हैं और यहां वह रात्रि विश्राम करेंगी। यहां से गुरुवार को वह रुद्रनाथ धाम के लिए निकलेंगी। वह 17 अक्टूबर को रुद्रनाथ धाम के कपाट बंद होने के उत्सव में शामिल होंगी।


रास्ते में अभिनेत्री झोपड़ीनुमा ढाबों में रुकीं और चाय पीते हुए ढाबा संचालक युवाओं से यहां की धार्मिक मान्यता के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों, लोक जीवन को लेकर चर्चा की। बताया गया कि अभिनेत्री यहां के लोक जीवन के साथ प्राकृतिक सुंदरता से खासी प्रभावित हुईं हैं।