अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर 2025
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चीनाखान स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में आज एक बेहद खास और यादगार कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के छात्रों को एक ऐसा तोहफा मिला है, जो उनकी क्लास को और भी ज्यादा मजेदार और आधुनिक बना देगा।
🎁 पूर्वजों की याद में दिया गया खास तोहफा
स्कूल को यह तोहफा स्वर्गीय हीरालाल साह, स्वर्गीय राजेश्वरी साह और स्वर्गीय श्री भास्कर प्रसाद साह की स्मृति में दिया गया है। स्वर्गीय भास्कर प्रसाद साह जी के भाई हेमचंद साह और पुत्र सिद्धार्थ साह ने मिलकर यह स्मार्ट टीवी स्कूल को भेंट किया।
इस भेंट के पीछे की भावना यह है कि बच्चे इस तकनीक का उपयोग शिक्षा, मनोरंजन और कौशल विकास में कर सकें। इस टीवी की मदद से बच्चे दुनिया की अलग-अलग संस्कृतियों, भाषाओं और जगहों के बारे में जान पाएंगे।
बच्चों के लिए क्या है खास?
स्मार्ट टीवी कई ऐप्स के जरिए बच्चों को शब्दावली सिखाने वाले खेल, गणित की पहेलियाँ और नई भाषा सीखने की सुविधा देगा। साथ ही, बच्चों के पसंदीदा कार्टून और गाने देखने के लिए यह एक बेहतरीन साधन है। यह बच्चों को तनाव कम करने के लिए ‘फील-गुड शो’ और फिल्में देखने का मौका भी देगा।
इस खास मौके की शुरुआत बच्चों द्वारा गाए गए स्वागत गीत से हुई, जिसने कार्यक्रम में समां बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमचंद साह ने बच्चों को जीवन की कुछ महत्वपूर्ण बातें बताईं। उन्होंने सभी छात्रों से माता-पिता, बुजुर्गों और टीचर्स का कहना मानने, साथ ही फास्ट फूड और मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से दूर रहने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में जाने-माने साहित्यकार और कवि नीरज पंत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बच्चों को रोचक कहानी सुनाई और कुछ प्यारे बाल गीत गाए, जिसे सुनकर बच्चे खुशी से झूम उठे।विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरजा जोशी ने श्री हेमचंद साह जी,सिद्धार्थ साह जी और नीरज पंत का दिल से आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं बबीता पांडे, पारुल खनी, मीनाक्षी तिवारी, निर्मला पाटनी, हिमानी बिष्ट, जया पंत और सुनीता चौबे भी उपस्थित रहीं।
