गांव की गलियों में खून से सनी लाशें, बंदूक लेकर निकले सनकी ने पच्चीस से ज्यादा कुत्तों को बना डाला शिकार

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक बेहद डरावना मामला सामने आया है जहां कुमावास गांव के एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर…

n67575895617545723089230be0d53f2dc44c04038ce07a2094a11d11b74e5d8bc0510dce0d5f217e650cb7

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक बेहद डरावना मामला सामने आया है जहां कुमावास गांव के एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। श्योचंद बावरिया नाम के इस आदमी पर आरोप है कि उसने दो और तीन अगस्त को गांव की गलियों और खेतों में घूम घूमकर अपनी बंदूक से पच्चीस से ज्यादा बेजुबान कुत्तों को गोली मार दी।

इस खौफनाक वारदात का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग सदमे में हैं और गुस्से से भर उठे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी खुलेआम कुत्तों पर फायरिंग कर रहा है और वारदात के बाद जगह जगह खून से सने कुत्तों की लाशें पड़ी मिलीं जिससे गांव में डर और नाराजगी का माहौल बन गया है।

इस मामले में पुलिस भी हरकत में आई है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि चार अगस्त को वीडियो सामने आते ही जांच शुरू की गई जिसमें आरोपी की पहचान डुमरा गांव के रहने वाले श्योचंद बावरिया के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

उधर हमीरी कलां की पूर्व सरपंच सरोज झाझड़िया ने इस पूरे मामले को लेकर ऊपर तक शिकायत की है। उनका आरोप है कि यह सब कुछ गांव के मौजूदा सरपंच और दूसरे लोगों की मौजूदगी में हुआ है जो बेहद शर्मनाक है।

घटना के बाद से ही इलाके में पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों में गहरी नाराजगी है। लोग सड़कों पर उतरने को तैयार हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि दोबारा कोई इस तरह की दरिंदगी करने की हिम्मत ना करे।