जीजीआईसी द्वाराहाट में हुआ ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव, बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा

अल्मोड़ा:: पीएम श्री जीजीआईसी द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बाल वैज्ञानिकों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर वैज्ञानिक सोच…

Screenshot 2025 1017 184453



अल्मोड़ा:: पीएम श्री जीजीआईसी द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बाल वैज्ञानिकों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर वैज्ञानिक सोच को दर्शाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ केपीएस अधिकारी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
एक महोत्सव में 27 विद्यालयों के 136 बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल तथा विज्ञान नाटक में प्रतिभा किया। मुख्य अतिथि केपीएस अधिकारी ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

जूनियर लेवल में गौरव,आदित्य, हर्षित, सोफिया, कल्पना, भास्कर, काव्या विजेता रहे।
सीनियर लेवल में चीनू , हर्षित, योगिता, यश, अर्श, भूमिका, प्रदीप विजेता रहे। विज्ञान ड्रामा में जीजीआईसी द्वाराहाट की टीम विजयी रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू रावत तथा प्रकाश जोशी ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक मदन मोहन सुंदरियाल, दीक्षा,नवल सिंह, दीपक बिष्ट आदि उपस्थित रहे।