खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाए, प्रधानाध्यापक भी गिरफ्तार, हरिद्वार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में देहरादून से आई विजिलेंस की टीम के हाथ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। विजिलेंस की टीम ने…

1200 675 25632806 thumbnail 16x9 kan aspera

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में देहरादून से आई विजिलेंस की टीम के हाथ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। विजिलेंस की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप लगा है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने 40 वाहिनी पीएसी के पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता से जुड़े मामले में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग की थी। टीम ने रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया गया है कि रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए खंड शिक्षा अधिकारी की पत्नी पुलिस विभाग में ऑफिसर है।

जानकारी के अनुसार मंगोलपुर स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी रिश्वत की मांग की थी। जिसको भी विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों आरोपियों को लेकर देहरादून लेकर गई।

विजिलेंस ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार स्थित 40 वाहिनी पीएसी के पुलिस मॉडर्न स्कूल मान्यता से जुड़ा है।

दरअसल, स्कूल की मान्यता के लिए नवीनीकरण प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही थी। शिकायतकर्ता ने जब खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर से नवीनीकरण प्रमाण पत्र जारी करने को कहा तो उन्होंने इसके लिए बीस हजार रुपए रिश्वत के तौर मांगे। जिस पर शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस ने जब मामले की जांच की तो यह आरोप सही पाए गए। जिसके बाद विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और रोशनाबाद स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर छापेमारी की।

विजिलेंस की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ को रोशनाबाद जिला मुख्यालय में ही गिरफ्तार किया। वर्तमान में बृजपाल सिंह राठौर बहादराबाद में तैनात हैं। वहीं दूसरी तरफ एक शिक्षक मुकेश प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर श्यामपुर को भी हिरासत में लिया है। शिक्षक मुकेश भी ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) है और वर्तमान में मंगोलपुर के सरकारी स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है।

Leave a Reply