Blinkit डिलीवरी बॉय ने महिला के साथ की घिनौनी हरकत, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस

ऑनलाइन डिलीवरी इस समय काफी फैशन में है लेकिन अब यहां सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। मुंबई के महिला ने Blinkit…

n6838766531759719561023b37d003e02a5072197eef399468f8f90ede907f0429c5bfed1a7afeb5a93132f

ऑनलाइन डिलीवरी इस समय काफी फैशन में है लेकिन अब यहां सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। मुंबई के महिला ने Blinkit के डिलीवरी एजेंट पर अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि पार्सल लेते वक्त एजेंट ने जानबूझकर महिला के शरीर को छुआ।

यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता ने पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और Blinkit से सख्त कार्रवाई की मांग की। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीड़िता अपने घर के बाहर पार्सल ले रही है तभी डिलीवरी बॉय जिसने पीले रंग की Blinkit यूनिफॉर्म पहनी हुई है।

वह पार्सल महिला को देता है पैसे का लेनदेन भी करता है। तभी उसका हाथ महिला के सीने से टकरा जाता है महिला ने तुरंत इस पर रिएक्ट किया और पार्सल को अपने सामने रख लिया।


उसने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘यह मेरे साथ आज Blinkit से ऑर्डर करते वक्त हुआ. डिलीवरी बॉय ने मेरा एड्रेस दोबारा पूछा और फिर मुझे गलत तरीके से छुआ। यह अस्वीकार्य है। महिला ने यह भी कहा कि Blinkit की शुरुआती प्रतिक्रिया बेहद निराशाजनक रही और कंपनी ने तब तक कार्रवाई नहीं की जब तक उसने वीडियो सबूत के तौर पर नहीं भेजा।


इस वीडियो के वायरल होने के बाद ब्लिंकिट ने कहा कि इस घटना को लेकर हमें खेद है और हमने आरोपी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है।
इस पोस्ट के बाद पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई


पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हमने आपको फॉलो किया है, कृपया डीएम में अपने कॉन्टेक्ट डीटेल शेयर करें। इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर लोग महिला के समर्थन में उतर आए।

कई यूजर्स ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की, जबकि कुछ ने वीडियो देखकर कहा कि यह ‘जानबूझकर की गई हरकत’ लग रही है। वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि टच ‘एक्सीडेंटल’ हो सकता है।


इस घटना ने सोशल मीडिया पर महिला सुरक्षा को लेकर बहस को फिर हवा दे दी है। एक यूजर ने लिखा- ‘यह साफ दिखता है कि उसने जानबूझकर हाथ बढ़ाया। महिला की झिझक वीडियो में दिखती है. शुक्र है उसने वीडियो रिकॉर्ड किया, वरना सबूत जुटाना मुश्किल होता। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘यह गलती से हुआ होगा। महिला ध्यान आकर्षित करना चाहती है।

सोशल मीडिया पर ये बहस इस बात को उजागर करती है कि भारत में ‘महिला सुरक्षा बनाम आरोपों की सच्चाई’ पर समाज अब भी बंटा हुआ है।