“बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डीडीहाट से भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने दायित्वधारियों की नियुक्ति को लेकर नाराज़गी जताई है।
उन्होंने साफ तौर पर दर्जा राज्यमंत्री हेमराज बिष्ट पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए है।
चुफाल ने नाम लेते हुए साफ कहा—पिथौरागढ़ ज़िले में अयोग्य लोगों को दायित्वधारी बनाया गया है।
उनका आरोप है कि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में ये दायित्वधारी विधायक के कामों में जबरन हस्तक्षेप कर रहे हैं और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस वीडियो के कई मायने निकाले जा रहे है। उत्तराखण्ड में मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच विधायक चुफाल का यह बयान कुछ और ही इशारे कर रहा है।
