उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रमेश चौहान को मिला 28 सदस्यों का समर्थन

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान ने सोमवार को नामांकन कराया। इस अवसर पर पोंटी वार्ड से जिला…

n67635755817549141922715d3b120b87fec585aefe27dacb9082971a7872d5edcc7a0cd34193496c499715

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान ने सोमवार को नामांकन कराया। इस अवसर पर पोंटी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह रावत ने अपने समर्थक सदस्यों सहित रमेश चौहान को समर्थन दिया।


सुखदेव ने लोनिवि गेस्ट हाउस में अपने 6 जिला पंचायत सदस्य समर्थकों के साथ रमेश को समर्थन दिया। इस तरह सभी 28 वर्ल्ड सदस्य का समर्थन रमेश चौहान के साथ है। ऐसे में उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय है। भाजपा अधिकृत प्रत्याशी गणेश चौहान ने कहा कि मेरा संकल्प है कि उत्तरकाशी जनपद को विकास की ओर ले जाएगे। उन्होंने अपना नामांकन बहुत सादगी से कराया ।


कहा कि धराली और हर्षिल में आई आपदा ने हम सभी जनपद वासियों को बहुत पीड़ा पहुंचाई है। इस आपदा ने कई परिवारों को बहुत दुख दिया है। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।


नामांकन के अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान, राज्यमंत्री जगत सिंह चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा सहित कई भाजपाई थे।