अल्मोड़ा: आतंक का पर्याय बंदरों को पकड़े जाने की मांग को पार्षदों के मंगलवार से प्रस्तावित आंदोलन के बीच भाजपा से जुड़े पार्षदों ने मेयर से की मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नगर निगम पार्षदों के शिष्टमंडल ने सोमवार को नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम मेयर अजय…

Screenshot 20251201 202549


भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नगर निगम पार्षदों के शिष्टमंडल ने सोमवार को नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम मेयर अजय वर्मा से मुलाकात की।


उन्होंने वर्तमान में चल रही कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

इस अवसर पर मेयर अजय वर्मा ने बताया कि पूर्व में पार्षदगणों द्वारा बंदरों की समस्या से निपटने के लिए समाधान की बात कही थी जिसके अंतर्गत ई-टेंडरिंग करवाई गई थी लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा ई-टेंडरिंग में भाग नहीं लिया गया और अब नगर निगम टेंडर कोटेशन के माध्यम से बंदर पकड़ने की विज्ञप्ति जारी कर रहा है तथा शीघ्र ही बंदर पकड़ने का कार्य नगर निगम द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा ।


मेयर ने कहा कि वह नगर निगम की स्थाई नगर आयुक्त की नियुक्ति के लिए लगातार प्रयासरत है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी अवगत करवा दिया है। और मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही अल्मोड़ा नगर निगम में नगर आयुक्त की नियुक्ति का आश्वाशन दिया है।


उन्होंने कहा कि माल रोड में नगर निगम द्वारा बनाया गया हाईटेक शौचालय का संचालन भी सोमवार 1 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया गया है।


इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू , अर्जुन बिष्ट ,श्याम पांडे , आशा बिष्ट, मीरा मिश्रा, पूनम त्रिपाठी, नेहा टम्टा, पूनम वर्मा, वंदना वर्मा, ज्योति साह, विजय भट्ट, इंदर मोहन भंडारी, अभिषेक जोशी, राहुल जोशी, संजय जोशी, देवेश बिष्ट, एकता वर्मा के अलावा पूर्व सभासद कैलाश गुरुरानी व पूर्व सभासद मनोज जोशी भी मौजूद रहे।