भिकियासैंण बस हादसा अपडेट- 7 की मौत की पुष्टि,12 घायल

अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण इलाके में सोमवार को एक प्राइवेट यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा उस समय हुआ जब बस द्वाराहाट से…

bikiyasain-bus-accident-update-7-confirmed-dead-12-injured

अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण इलाके में सोमवार को एक प्राइवेट यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा उस समय हुआ जब बस द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही थी। बस का नंबर UK 07 PA 4025 बताया गया है।


आधिकारिक सूची के अनुसार इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 10 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मृतकों का विवरण
मृतकों में जमोली, बाली पटवारी क्षेत्र और धुधुटी तहसील द्वाराहाट क्षेत्र के निवासी शामिल हैं। मृतकों में 80 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक की उम्र के लोग हैं। एक मृतक की शिनाख्त अभी की जा रही है।


घायलों में नौगांव, नोयाड़ा, सिंगोली, जमोली, पाली, विनायक, धरा हाट सहित कई क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रेफर किए जाने की तैयारी है।


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। खाई गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया और घायलो को निकालकर अस्पताल के लिए भिजवाने में मदद की।

Leave a Reply