भिकियासैंण बस हादसा अपडेट- मृतकों और घायलों की हुई पहचान

अल्मोड़ा के भिकियासैंण में सिलापानी के पास हुई बस दुर्घटना में मृतकों और घायलो की पहचान हो गई है। हादसे में 4 पुरुष और 3…

bikiyasain-bus-accident-update-7-confirmed-dead-12-injured

अल्मोड़ा के भिकियासैंण में सिलापानी के पास हुई बस दुर्घटना में मृतकों और घायलो की पहचान हो गई है। हादसे में 4 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हुई है, जबकि 12 यात्री घायल हैं।


गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को रामनगर रेफर किया गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया। दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस संख्या UK 07 PA 4025 द्वाराहाट से रामनगर जा रही थी और बस में कुल 19 यात्री सवार थे।

मृतकों की पहचान जमोली निवासी गोविंद बल्लभ पुत्र कुलमणि मठपाल (80 वर्ष), उनकी पत्नी पार्वती देवी (75 वर्ष), जमोली निवासी सूबेदार नंदन सिंह पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी (65 वर्ष), बाली निवासी तारा देवी पत्नी महेश चंद्र (50 वर्ष), गणेश पुत्र भीमबहादुर (25 वर्ष), उमेश (25 वर्ष) और घुघुती तहसील द्वाराहाट निवासी गोविंदी देवी पत्नी हरी सिंह (58 वर्ष) के रूप में हुई है।

हादसे में घायल 12 यात्रियों में नौबाड़ा निवासी नन्दा बल्लभ पुत्र सदानंद (50 वर्ष), जीआईसी द्वाराहाट निवासी राकेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद (55 वर्ष), नौबाड़ा निवासी नंदी देवी पत्नी देवेंद्र सिंह (40 वर्ष), सिंगोली निवासी हंसी सती पत्नी रमेश चंद्र (36 वर्ष), नौघर निवासी मोहित सती (16 वर्ष), अमोली निवासी बुद्विबल्लभ भगत (58 वर्ष), पाली निवासी हरीश चंद्र (62 वर्ष), जमोली निवासी भूपेंद्र सिंह अधिकारी (64 वर्ष), विनायक निवासी जितेंद्र रेखाड़ी (37 वर्ष), बस चालक नवीन चंद्र पुत्र दुर्गादत्त तिवाड़ी (55 वर्ष), हिमांशु पालियाल पुत्र महेश चंद्र पालीवाल (17 वर्ष) और चचरोटी,स्याल्दे निवासी प्रकाश चंद्र पुत्र रामदत्त (43 वर्ष) शामिल हैं।

नंदी देवी और राकेश कुमार को गंभीर हालत में रामनगर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने तथा गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Leave a Reply