उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को रुद्रपुर के इंद्रा चौक पर एक भयावह दुर्घटना हुई, जिसमें एक ओवरलोडेड डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और घटना स्थल पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान श्याम टॉकिज निवासी 50 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। वह एसपी सोलमेंट कंपनी में काम करते थे। बताया गया कि दोपहर को वह लंच के लिए घर आए थे और वापसी में कंपनी लौट रहे थे। इसी दौरान इंद्रा चौक पर ओवरलोडेड डंपर ने उनकी बाइक को कुचल दिया। सुरेन्द्र सिंह बाइक पर पीछे बैठे थे और सीधे डंपर के नीचे आ गए। हादसा इतना भयानक था कि शव के चीथड़े उड़ गए, ऐसा भयानक मंजर देख हर कोई सहम गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी पहुंचे और शहर में बेधड़क चल रहे ओवरलोडेड वाहनों पर सवाल उठाते हुए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
