बिहार का मोटूलाल पी गया 72 लाख रुपए की शराब, अब इंटरव्यू ने मचाया तहलका

शराब की लत इंसान को कहां से कहां ले जाती है। यह बात बड़े बुजुर्ग यूं ही नहीं कहा करते थे जो शराब के चक्कर…

n681728314175828281440640280dd22ba54ff165a4a69302691fb90a1a3c35814914d6521f4e65a78207e8

शराब की लत इंसान को कहां से कहां ले जाती है। यह बात बड़े बुजुर्ग यूं ही नहीं कहा करते थे जो शराब के चक्कर में पड़ जाता है वह न सिर्फ अपने पैसे लुटाता है बल्कि अपना जमीन घर तक बेच देता है।

ऐसी एक हैरान करने वाली कहानी बिहार के शख्स की है जिसने शराब की वजह से अपनी पूरी जिंदगी खराब कर ली। बिहार का यह शख्स सोशल मीडिया पर मोटू लाल के नाम से मशहूर है। उसने दावा किया है कि उसने शराब पर 2-4 लाख नहीं, बल्कि पूरे 72 लाख रुपये उड़ा दिए।

जी हां आप सही सुन रहे हैं। शराब की लत उसे ऐसी लगी कि उसने अपनी 45 लाख की जमीन और पत्नी के गहने तक बेच दिए। इस शख्स का इंटरव्यू इस समय इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में मोटू लाल ने खुलकर अपनी इस लत और बर्बादी की कहानी बताई।


मोटू लाल की कहानी सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। इंटरव्यू में उनकी मां भी उनके साथ नजर आ रही हैं जो बेटी की हालत देखकर दुखी हैं। जब मोटू लाल से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने फैसलों पर पछतावा है तो उन्होंने कहा हां बहुत पछतावा है।

अगर शराब की लत नहीं लगी होती तो आज मैं करोड़पति होता। उनकी बातें सुनकर हर कोई सोच में पड़ गया कि एक लत ने कैसे इंसान की जिंदगी बर्बाद कर दी।


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग मोटूलाल की कहानी पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी मां के लिए सहानुभूति जता रहे हैं, जो हर हाल में अपने बेटे के साथ खड़ी हैं।

वहीं, कुछ यूजर्स ने मोटूलाल की जमकर आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “शराब ने कितने घर बर्बाद कर दिए।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “चेहरे पर पछतावे का कोई निशान नहीं दिखता।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “बिहार की जीडीपी में आपका बड़ा योगदान है, धन्यवाद!” वहीं, एक अन्य ने चुटकी ली, “26 जनवरी को आपको राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा।” एक और यूजर ने लिखा, “पछतावा भूलने के लिए ये फिर शराब पीता है।”