Bihar Government Scheme: बिहार सरकार ने दिव्यांगों को दिया बड़ा तोहफा, जाने कैसे उठा पाएंगे संबल योजना का लाभ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के दिव्यांग लोगों के लिए जीवन को सक्षम बनाने के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना…

n686763935176170429126499ff06faa6623b2892498db972c0ec50e0362f1e6e6c75bbcf51260b5be35525

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के दिव्यांग लोगों के लिए जीवन को सक्षम बनाने के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना है। इस योजना को संबल योजना के नाम से भी जाना जाता है।

इस योजना के तहत बिहार सरकार की ओर से दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग व उपकरण दिए जाएंगे। बिहार सरकार के तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस महत्वाकांशी योजना के तहत 21,185 दिव्यांग लोगों को बैटरी चरित्र ट्राई साइकिल भी प्रदान की जा चुकी है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से


बिहार के लिए सिर्फ दिव्यांग लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत काम से कम 40% दिव्यंका वाले 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को हाथ से चलने वाले व्हीलचेयर श्रवणयंत्र, ट्राई साइकिल, बैसाखी, कैलिपर्स आदि दिए जाते हैं। बैटरी वाली ट्राई साइकिल उन लोगों को मिलेगा, जो कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं या फिर रोजगार कर रहे हैं।

कॉलेज/यूनिवर्सिटी या रोजगार स्थल की दूरी 3 किमी या फिर उससे अधिक दूरी पर होनी चाहिए। इन दोनों श्रेणियों में फिट बैठने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।


इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को online.bih.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म खुल जाएगा और सबसे पहले आपको बताना है कि आप शिक्षा या फिर रोजगार से जुड़े हैं।

इसके बाद आवेदक को अपना नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि भरनी होगी। अब दिव्यांगता की श्रेणी का चयन करें। फिर मांगी गई अन्य जानकारियां भरने के बाद आधार नंबर डालें और लाल बटन पर क्लिक करे।


इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर अपनी मर्जी का पासवर्ड डालें इसको याद रखना जरूरी है इसके बाद एग्री पर क्लिक करें और फिर रजिस्टर पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद विंडो में यूजर आईडी और पासवर्ड दिखेगा, जिसे प्रिंट कर ले इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा फिर आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।