आज सुबह जब लोगों की आंख खुली तो मौसम की पहली ठंडी बारिश के साथ एक और अच्छी खबर मिली। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कमी की जानकारी सामने आई है। जुलाई के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने नया रेट जारी कर दिया है। जिसमें कॉमर्शियल इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की कीमत घटा दी गई है। हालांकि घरेलू गैस के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में अब 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर पुराने रेट यानी 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपये में मिलेगा। यानी करीब 58 रुपये की राहत दी गई है। कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1769 रुपये का हो गया है। पहले इसका रेट 1826 रुपये था। मुंबई में जून में जो सिलेंडर 1674.50 रुपये का था, अब उसका दाम घटकर 1616 रुपये कर दिया गया है। चेन्नई में इस समय कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1823.50 रुपये में दिया जा रहा है। जून में यह 1881 रुपये का था।
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14 किलो वाला सिलेंडर अभी भी 853 रुपये में मिल रहा है। अन्य शहरों में भी इसी तरह से अलग-अलग रेट बने हुए हैं। जैसे मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.5 रुपये, पटना में 942.5 रुपये, गाजियाबाद में 850.5 रुपये और वाराणसी में 916.5 रुपये में मिल रहा है।
सरकार की तरफ से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी दी जाती है। जिसके चलते उन्हें एक सिलेंडर करीब 300 रुपये तक सस्ता पड़ता है। इस योजना के तहत करीब 10 करोड़ लोग लाभ उठा रहे हैं। साल 2025-26 के लिए सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए 11 हजार 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। कॉमर्शियल सिलेंडर पर किसी तरह की सब्सिडी नहीं दी जाती। इसलिए उसकी कीमत बाजार के हिसाब से तय होती है और आम सिलेंडर से हमेशा ज्यादा रहती है।
तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं। इस बार जुलाई की शुरुआत आम आदमी के लिए राहत की खबर लेकर आई है।