राशन ग्राहकों के लिए बड़ी राहत, ईकेवाईसी नहीं हो पा रही है तो भी मिलेगा राशन जाने पूरी खबर

देहरादून: “राशन वितरण की नई व्यवस्था के तहत अगर आपकी ई-केवाईसी अभी तक अंगूठे के निशान या रेटिना स्कैन न हो पाने की वजह से…

Screenshot 2025 1122 192111


देहरादून: “राशन वितरण की नई व्यवस्था के तहत अगर आपकी ई-केवाईसी अभी तक अंगूठे के निशान या रेटिना स्कैन न हो पाने की वजह से पूरी नहीं हो पाई है, तो चिंता न करें। आपका राशन वितरण रोका नहीं जाएगा, आपको निर्धारित समयानुसार पूरा राशन मिलेगा ।

यह जानकारी खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने अपने सोशल मीडिया पेज‌पर साझा की है, उन्होंने कहा कि जिनके घर के मुखिया कही बाहर काम करने के कारण घर पर मौजूद नहीं हैं, अथवा जो अत्यंत बुजुर्ग या असाध्य रोगी हैं, उन सभी के लिए राहत के प्रावधान हैं। इस बारे में उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया है। विभाग ने सभी जनपदों के जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।


उन्होंने कहा कि 30 नवंबर की समय सीमा के बाद भी राशन मिलेगा और उन्हे ई-केवाईसी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। राशन वितरण में कोई भी बाधा नहीं होगी।


बताते चलें कि विभागीय बैठक में अपर आयुक्त खाद्य द्वारा ईकेवाईसी के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि अब तक राज्य में ईकेवाईसी के अन्तर्गत 23 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है, जिसमें जनपद पौडी, रूद्रप्रयाग, देहरादून द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। अन्य जनपदों का कार्य सन्तोष जनक नहीं है।
इसके बाद आयुक्त खाद्य द्वारा सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये गये ।
सर्वप्रथम एनएफएसए(खाद्य सुरक्षा योजना) के लाभार्थियों की KYC की जाये।
सर्वप्रथम जिन लाभार्थियों की -KYC आसानी से (जो doable है) हो सकती है वह किया जाये।

Screenshot 2025 1122 191531


बीमार, अत्यन्त बुजुर्ग, असाध्य रोग से पीडित, जिनके हाथ नहीं है या जिनके अंगूठे घिसने के कारण बायोमेट्रिक नहीं हो पा रहा है (non doable) उनको परेशान न किया जाये। ऐसे लाभार्थियों का विवरण रख लिया जाये।


उपरोक्त निर्देशो के साथ आयुक्त खाद्य द्वारा 30 नवम्बर तक न्यूनतम 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।