Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए आई बड़ी खबर, 1 अगस्त से बदल गए हैं यह 7 नियम

अगर आप भी रोजाना PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 अगस्त 2025 से कुछ बदलाव होने जा…

n6732204591752981570706c3ae813f812737a9bbb6d18531d09d2babb83139565206cf2cbe6a62f58ff6f3

अगर आप भी रोजाना PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 अगस्त 2025 से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन सिस्टम को तेज और सुरक्षित बनाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका सीधा असर आपकी रोज की डिजिटल बैंकिंग पर पड़ेगा जानिए इन साथ बदलाव के बारे में


बैलेंस चेक की लिमिट
आप किसी एक ऐप से दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे यह लिमिट इसलिए लगाए गए ताकि बार-बार बैलेंस रिक्वेस्ट से सिस्टम पर लोड ना पड़े आम यूजर्स के लिए यह लिमिट काफी है और इससे सर्वर की स्पीड भी बेहतर होगी।


लिंक्ड बैंक अकाउंट्स चेक करने की सीमा
1 दिन में सिर्फ 25 बार मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट की जानकारी आप देख पाएंगे


ऑटो-डेबिट का टाइम स्लॉट तय
Netflix, SIP जैसी सेवाओं की पेमेंट केवल तीन स्लॉट में होगी…
सुबह 10 बजे से पहले
दोपहर 1 से 5 बजे
रात 9:30 बजे के बाद


फेल पेमेंट की स्टेटस चेकिंग सीमित
ट्रांजैक्शन फेल होने का स्टेटस दिन में सिर्फ तीन बार चेक कर पाएंगे और हर बार 90 सेकंड का अंतर होना जरूरी है।


ट्रांजैक्शन की स्पीड पहले ही बढ़ चुकी
जून 2025 से UPI ट्रांजैक्शन का रिस्पॉन्स टाइम कम हुआ है –
पेमेंट के लिए 15 सेकंड
फेल पेमेंट के लिए 10 सेकंड


असली रिसीवर का नाम पहले दिखेगा
30 जून 2025 से पैसे भेजने से पहले रिसीवर का रजिस्टर्ड नाम ऐप पर दिखाया जा रहा है, जिससे फ्रॉड के मामलों में भारी कमी आई है।


चार्जबैक लिमिट भी लागू
अब हर महीने अधिकतम 10 बार चार्जबैक किया जा सकता है और किसी एक यूजर/कंपनी के खिलाफ सिर्फ 5 बार।