बिहार में नीतीश सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बीच नीतीश कैबिनेट ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी विधि है जिसके तहत हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई में अब 40 के बजाय 20 रुपये में खाना मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हो खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराएगी।
पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराएगी। पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 4026.50 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई। इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा।
राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में जीविका द्वारा संपोषित दीदी की रसोई में खाने की थाली की दर को आधी यानी 40 से घटाकर 20 रुपये करने पर मुहर लगाई गई। अभी तक ये कैंटीन राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और सरकारी संस्थानों में हैं। इन्हें सभी जिलों के कलेक्ट्रेट अनुमंडल कार्यलय, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में भी लागू करने का निर्णय लिया गया है।
सीएम ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजन को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन मिल सके
