Big Breaking Uttarakhand:: मुख्य बाजार में दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चमोली मुख्य बाजार में एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।…

0436db2297aa32b09b29c82a3784225f

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चमोली मुख्य बाजार में एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। ​देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड का रेसक्यू जारी है। 
 

घटना आज दोपहर की है। बताया जा रहा है कि मुख्य बाजार में एक स्वीट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग होटल तक जा पहुंची। खबर है कि बेकाबू आग ने अन्य कई दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। 

chamoli दुकानदारों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना के कई देर बाद फायर बिग्रेड घटनास्थल पहुंची। जिससे व्यापारियों व लोगों का आक्रोश भड़क उठा।   
 

 आग कैसे लगी फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। ​खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई है।