बिग ब्रेकिंग: ताड़ीखेत के पास पुलिया टूटने से रानीखेत-रामनगर सड़क बंद

अल्मोड़ा के ताड़ीखेत ब्लॉक से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि रानीखेत—रामनगर मार्ग में ताड़ीखते के पास पुलिया टूटने से सड़क बंद हो…

big-breaking-ranikhet-ramnagar-road-closed-due-to-culvert-breaking-near-tadikhet

अल्मोड़ा के ताड़ीखेत ब्लॉक से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि रानीखेत—रामनगर मार्ग में ताड़ीखते के पास पुलिया टूटने से सड़क बंद हो गई है।


बताया जा रहा है कि सुबह लोगों ने वन विभाग कार्यालय के आगे पुलिया टूटी हुई देखी। पुलिया के टूटने से रानीखेत का भतरोंजखान,सौनी बिनसर से संपर्क टूट गया है। सुबह से ही इस मार्ग पर यातायात ठप है।